बालाघाट। देश भर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकर मचा हुआ है. यही वजह है कि लॉकडाउन किया गया. संक्रमण को रोकने के लिए जिले में भी 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन घोषित की गई है. ऐसे हालात में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र वारासिवनी की जनता के लिये कोरोना रिलीफ फंड बनाया है. इस फंड के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव और हजारों लोगों को सेनिटाइजर, मास्क व जरूरी सामग्री का वितरण किया गया.
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बनाया कोरोना रिलीफ फंड, मास्क और सेनिटाइजर बांटे - Relief Fund
कोरोना रिलीफ फंड के तहत पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, अनाज वितरित किए गए. ताकि संक्रमण से बचा जा सकें.
लॉकडाउन से प्रभावित हुए सैकड़ों गरीब और असहाय आदिवासी परिवारों की मदद के लिए टीम के साथ वार्ड नं 4 पहुंचे, जहां पूर्व खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, नगर पालिका व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में कोरोना रिलीफ फंड के माध्यम से निशुल्क अनाज, मास्क सहित अन्य सामग्रियों को वितरित किया गया.वार्ड वासियों से शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए 21 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने, दूरी बनाए रखने, हर 1 घंटे में हाथों धोने, अपने आस-पास साफ सफाई रखने की अपील की. वहीं वार्डवासियों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल 2020 तक के लिए जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है. सावधानी, सर्तकता एवं स्वच्छता ही इससे बचने का एक मात्र उपाय है. नागरिकों को सलाह दी गई कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.