मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग ने होटलों पर की छापामार कार्रवाई, गंदगी मिलने पट संचालकों को थमाया नोटिस - बालाघाट में छापामार कार्रवाई

बालाघाट में बस स्टैंड पर खाद्य विभाग ने सुरभी और सुरूचि होटल में छापामार कार्रवाई. जहां गंदगी मिलने पर संचालक को नोटिस थमाया गया है. निर्देशों का पालन नहीं करने की दशा में इन होटलों के संचालकों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए जायेंगें.

Food department raids hotels
खाद्य विभाग ने होटलों पर की छापामार कार्रवाई

By

Published : Jul 23, 2020, 12:56 AM IST

बालाघाट। बालाघाट जिले में खाद्य सामग्री का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए आकस्मिक जांच की जा रही है. जहां बुधवार को बस स्टेंड बालाघाट स्थित नूर महल होटल, सुरभी और सुरूचि होटल में छापामार कार्रवाई की गई. जहां हर जगह गंदगी मिलने पर होटल संचालकों को सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

खाद्य विभाग ने होटलों पर की छापामार कार्रवाई

बस स्टेंड बालाघाट स्थित नूर महल होटल, सुरभी एवं सुरूचि होटल में छापामार कार्रवाई के दौरान नूर महल होटल में कोल्ड ड्रिंक्स की 50 से 60 बोतल एक्सपायरी डेट की पाई गई, जिसे मौके पर नष्ट कराया गया. नूर महल होटल के किचन में अस्वच्छता और गंदगी मिलने पर संचालक को नोटिस थमाया गया है.

वहीं सुरभि होटल के किचन में साफ सफाई में कमी पाई गई, फर्श और टाइल्स भी नहीं थे. सुरुचि होटल की किचन में पानी की टंकी अस्वच्छ और पुराने सीमेंट की बनी हुई थी. जिसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं.

खाद्य विभाग ने होटलों पर की छापामार कार्रवाई

होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे कोरोना काल में ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवायें. होटल में ग्राहकों के प्रवेश करने से पहले उनके हाथों को सेनेटाईज करवाने के निर्देश दिए हैं. छापामार कार्रवाई के दौरान एसडीएम के सी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे, शरद साहू, श्रीमती संधया मार्को एवं नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details