मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Balaghat Flight Ticket Fraud सावधान MP से कर रहें हैं विदेश जाने के लिए फ्लाइट की बुकिंग तो, बन सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार, जाने कैसे

बालाघाट में मुंबई से कनाडा जाने वाली फ्लाइट की टिकट बुक कराने के नाम पर एक युवक के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई. फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए युवक ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया था. एयरलाइंस से उसका टिकट भी कंफर्म दिखाया गया, लेकिन बाद में उसे कैंसिल कर दिया गया. पढ़ें क्या है पूरा मामला Balaghat flight ticket booking fraud,Balaghat Flight Ticket Fraud,Balaghat Cyber Cell

Kotwali police station
कोतवाली थाना

By

Published : Aug 24, 2022, 5:03 PM IST

बालाघाट। मुंबई से कनाडा जाने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कराने के नाम पर 94560 रुपए की धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में असद कुरैशी वार्ड नंबर 14 बूढ़ी बालाघाट निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर प्रवीण HN नूपुर 1 पयाबपुर बहराईच उत्तर प्रदेश निवासी के विरुद्ध ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है.

टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी

ऑनलाइन किया गया था ट्रांजेक्शन-जानकारी के अनुसार असद कुरेशी द्वारा सुलेखा ऐप पर कनाडा जाने के लिए फ्लाइट की इंक्वायरी की गई थी. जिस पर असद कुरेशी के मोबाइल पर तीन कॉल आए और तीनों में असद कुरेशी के व्हाट्सएप पर कनाडा जाने का कोटेशन भेजा था. तब असद कुरेशी द्वारा सिद्धि विनायक ट्रैवल्स ए-74/ मॉडल टाउन पार्ट 2 दिल्ली ब्लॉक बी गुजरांनवाला टाउन दिल्ली के माध्यम से फ्लाइट बुक की गई थी. असद कुरेशी द्वारा 94560 रुपए में मुंबई से एम्सटर्डम व एम्सटर्डम से टोरंटो की फ्लाइट एजेंट के माध्यम से बुक कराई गई थी और गूगल-पे पर 94560 रुपए की राशि जमा की गई थी.

साइबर सेल ने शुरू की जांच- सिद्धि विनायक ट्रैवल्स के एजेंट द्वारा अपना नाम रोहित बताया गया था. जिसके द्वारा असद कुरेशी को उनके मोबाइल व्हाट्सअप पर एलएम एयर लाइंस की टिकट और इनवॉइस भेजा गया था. असद कुरेशी द्वारा एयरलाइंस से कंफर्मेशन किया गया तो टिकट पर उनका नाम दिखाया जा रहा था. जब असद कुरेशी द्वारा 94560 रुपए गूगल पे के माध्यम से राशि भेजी गई, उसके बाद दो तीन बार एजेंट ने उनसे बात की. 7 अप्रैल 2022 से असद कुरेशी की केएलएम एयरलाइंस की टिकट कैंसिल दिखाने लगी और एजेंट का फोन बंद हो गया. यह घटना 3 अप्रैल 2022 से 7 अप्रैल 2022 के बीच हुई. जिसकी शिकायत असद कुरेशी ने पुलिस अधीक्षक बालाघाट से की थी. इसकी जांच साइबर सेल बालाघाट द्वारा की गई.

Online Shopping Fraud : ऑनलाइन बुक किया था मोबाइल, बॉक्स खोला तो निकली लक्ष्मी जी की मूर्ती


जांच में फोन पे नंबर के संबंध में खाता धारक की जानकारी ली गई और गूगल पे पर नंबर जिस खाते से लिंक पाया गया. वह खाता आईडीवीआई बैंक जिरकापुर ब्रांच जिला पटियाला पंजाब राज्य का होना पाया गया. फोन पे धारक और खाता धारक एक ही नाम प्रवीण तिवारी एच एन नूपुर-1पयावपुर बहराईच उत्तरप्रदेश निवासी होना पाया गया. जिसके द्वारा असद कुरेशी को फ्लाइट टिकट बुक कराने के नाम पर झांसा देकर फोन पे के माध्यम से रुपए अपने खाते में डलवा कर धोखाधड़ी की गई.(Balaghat flight ticket booking fraud,Balaghat Flight Ticket Fraud,Balaghat Cyber Cell)

ABOUT THE AUTHOR

...view details