बालाघाट। जिले के लामता-परसवाड़ा मार्ग पर जंगल के बीचो-बीच रात में करीब 8 बजे चौपहिया वाहन में अचानक आग गई, जिसकी वजह से वाहन उसमे लदे सामान सहित जलकर खाक हो गया.
चलती गाड़ी में लगी आग, धू-धू कर जला प्लाई से भरा वाहन - सेंटरिंग का सामान और प्लाई
बालाघाट से सेंटरिंग का सामान और प्लाई भरकर परसवाड़ा शासकीय कॉलेज जा रहे वाहन में आग लग गई. देखते ही देखते वाहन समेत पूरा माल जलकर खाक हो गया.
जंगल में चलती गाड़ी में लगी आग
वाहन में बैठे दो व्यक्ति किसी तरह अपने आप को बचाते हुए बाहर निकल पाए और कुछ समझ पाते तब- तक वाहन धू-धू कर जलने लगा. जिसके बाद घटना की जानकारी उन्होंने डायल- 100 को दी. डायल- 100 ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वाहन और उसमें रखा सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.