बालाघाट। जिले में लॉकडाउन के दौरान बैहर और बिरसा क्षेत्र के व्यापारियों ने जागरूकता का परिचय दिया है. जहां जिले के ग्रीन जोन में होने के चलते प्रशासन ने 4 मई से कुछ शर्तों के आधार पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी है. लेकिन बैहर और बिरसा के व्यापारियों ने अपने परिवार वालों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दुकानें नहीं खोली.
व्यापारियों ने दिया जागरूकता का परिचय, छूट मिलने के बावजूद नहीं खोली दुकानें
बालाघाट में प्रशासन के छूट देने के बावजूद बैहर और बिरसा क्षेत्र के व्यापारियों ने 17 मई तक अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है. व्यापारियों ने अपने परिवार वालों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है.
छूट मिलने के बावजूद व्यापारियों ने नहीं खोली दुकानें
दरअसल बैहर और बिरसा क्षेत्र में हजारों प्रवासी मजदूर रेड जोन वाले बड़े शहरों से वापस आए हैं. जिससे यहां के लोगों में कोरोना का डर उत्पन्न हुआ है. प्रशासन के छूट देने के बावजूद क्षेत्र के व्यापारियों ने 17 मई तक अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये व्यापारियों का अपना निर्णय है जिससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. जबकि बालाघाट की अन्य तहसीलों में लोगों ने नियमों का पालन करते हुए अपनी दुकानें खोल ली हैं.