बालाघाट। विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिला अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई और डिलीवरी वार्ड के तीन नए कक्ष का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह सहित नागरिक मौजूद रहे.
हिना कावरे और मंत्री प्रदीप जायसवाल ने आकस्मिक चिकित्सा वार्ड और डिलीवरी वार्ड का किया शुभारंभ - आकस्मिक चिकित्सा वार्ड
बालाघाट में विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिला अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई और डिवीवरी वार्ड का शुभारंभ किया.
आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में ऑक्सीजन से लेकर इलाज के लिए हर तरह की सुविधा बेड पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति कक्ष और महिला ओपीडी बनाया गया है, जिसके बाद महिलाओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही 4 करोड़ रुपए की लागत से चार नए आधुनिक ऑपरेशन थियेटर भी बनाए जाएंगे. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रायवेट डॉक्टरों का सहयोग लिया जाएगा.