मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिना कावरे और मंत्री प्रदीप जायसवाल ने आकस्मिक चिकित्सा वार्ड और डिलीवरी वार्ड का किया शुभारंभ

बालाघाट में विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिला अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई और डिवीवरी वार्ड का शुभारंभ किया.

By

Published : Dec 1, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 12:33 PM IST

delivery ward inaugurated by pradeep jaiswal
डिलीवरी वार्ड का उद्घाटन प्रदीप जायसवाल ने किया

बालाघाट। विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिला अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई और डिलीवरी वार्ड के तीन नए कक्ष का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह सहित नागरिक मौजूद रहे.

आकस्मिक चिकित्सा वार्ड और डिलीवरी वार्ड का हुआ शुभारंभ

आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में ऑक्सीजन से लेकर इलाज के लिए हर तरह की सुविधा बेड पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति कक्ष और महिला ओपीडी बनाया गया है, जिसके बाद महिलाओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही 4 करोड़ रुपए की लागत से चार नए आधुनिक ऑपरेशन थियेटर भी बनाए जाएंगे. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रायवेट डॉक्टरों का सहयोग लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 1, 2019, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details