मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काजू के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, स्टेटस में लिखा 'आई क्विट, आई एम सॉरी माय फैमली एंड एवरीवन'

बालाघाट में एक 22 साल के युवक का शव काजू के पेड़ पर लटका मिला है. इस घटना के थोड़ी देर पहले ही युवक ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस अपडेट किया था, जिसमें लिखा था 'आई क्विट.. आई एम सॉरी माय फैमली एंड एवरीवन..' पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

suicide
सुसाइड

By

Published : Nov 26, 2020, 5:42 PM IST

बालाघाट।परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीजाटोला में रहने वाले एक 22 साल के युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम युवक मोबाइल में रिचार्ज कराने का कहकर निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया. जब घरवालों ने उसे फोन लगाया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. वहीं सोशल मीडिया पर उसने स्टेटस अपडेट किया कि 'आई क्विट, आई एम सॉरी माय फैमली एंड एवरीवन' उसने अपनी बहन को मैसेज भेजा कि वो काजुबाड़ी में है. इस मैसेज के आधार पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक का शव काजू के पेड़ पर लटका मिला.

मजाक कर रहा है

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम आशुतोष है, जो कि बीजाटोला में रहता था. मंगलवार की शाम करीब 6 बजे वो घर से रिचार्ज कराने का कहकर अपने नाना की बाइक लेकर निकला. काफी देर तक नहीं लौटने पर जब उसे कॉल किया गया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया. थोड़ी देर बाद घर वालों ने उसका वॉट्सएप स्टेटस देखा तो उसमें युवक ने लिखा था कि आई क्विट. आई एम सॉरी माय फैमली एंड एवरीवन. ये देख घरवालों को लगा कि वो मजाक कर रहा है.

छोटी बहन को किया मैसेज

युवक ने स्टेटस अपडेट करने के बाद अपनी छोटी बहन को मैसेज किया कि वो काजूबाड़ी में है. ये मैसेज देख बहन ने घरवालों को बताया, जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे. वहां बाइक खड़ी थी और बाइक के पास ही एक काजू के पेड़ पर युवक लटका हुआ था.

पढ़ें-PUBG गेम के जरिए दोस्ती और फिर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कर, बनाया वीडियो

पुलिस ने शुरु की जांच

परिजनों ने तुरंत इस घटना की जानकारी परसवाड़ा पुलिस स्टेशन में दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतरवाया गया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक युवक के सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है.

PUBG का था आदि

इस मामले में जब मृतक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि मृत युवक PUBG खेलने का शौकीन था. कई घंटों तक मोबाइल में गेम भी खेलता था. अब इस मामले को इस खेल से भी जोड़कर भी देखा जा रहा है.

पढ़ें-पबजी गेम ने ली ITI छात्र की जान, रिचार्ज नहीं कराने पर लगाई फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details