बालाघाट।परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीजाटोला में रहने वाले एक 22 साल के युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम युवक मोबाइल में रिचार्ज कराने का कहकर निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया. जब घरवालों ने उसे फोन लगाया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. वहीं सोशल मीडिया पर उसने स्टेटस अपडेट किया कि 'आई क्विट, आई एम सॉरी माय फैमली एंड एवरीवन' उसने अपनी बहन को मैसेज भेजा कि वो काजुबाड़ी में है. इस मैसेज के आधार पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक का शव काजू के पेड़ पर लटका मिला.
मजाक कर रहा है
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम आशुतोष है, जो कि बीजाटोला में रहता था. मंगलवार की शाम करीब 6 बजे वो घर से रिचार्ज कराने का कहकर अपने नाना की बाइक लेकर निकला. काफी देर तक नहीं लौटने पर जब उसे कॉल किया गया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया. थोड़ी देर बाद घर वालों ने उसका वॉट्सएप स्टेटस देखा तो उसमें युवक ने लिखा था कि आई क्विट. आई एम सॉरी माय फैमली एंड एवरीवन. ये देख घरवालों को लगा कि वो मजाक कर रहा है.
छोटी बहन को किया मैसेज
युवक ने स्टेटस अपडेट करने के बाद अपनी छोटी बहन को मैसेज किया कि वो काजूबाड़ी में है. ये मैसेज देख बहन ने घरवालों को बताया, जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे. वहां बाइक खड़ी थी और बाइक के पास ही एक काजू के पेड़ पर युवक लटका हुआ था.