मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से वैनगंगा नदी में आई बाढ़, सुरक्षित स्थानों पर लोगों को भेजा गया - बालाघाट

वैनगंगा नदी में बाढ़ के चलते पानी कुम्हारी गांव में पहुंच गया था. बाढ़ में डूबने की संभावना वाले मकानों से लोगों को पहले ही सुरक्षित निकालकर ऊंचे स्थान पर बनाये गए राहत शिविर में पहुंचा दिया गया था.

प्रभावित ग्राम कुम्हारी का कलेक्टर दीपक आर्य ने किया निरीक्षण

By

Published : Sep 13, 2019, 3:06 PM IST

बालाघाट। जिले में भारी बारिश से वेनगंगा नदी में बाढ़ आ गई थी. जिसके चलते निचले क्षेत्रों में पानी भर गया था. लोगों को पहले ही सुरक्षित निकालकर ऊंचे स्थान पर बनाएं गए राहत शिविर में ठहराया गया था. बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित ग्राम कुम्हारी का कलेक्टर दीपक आर्य ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिए हैं.

प्रभावित ग्राम कुम्हारी का कलेक्टर दीपक आर्य ने किया निरीक्षण

वैनगंगा नदी में बाढ़ के चलते पानी कुम्हारी गांव में पहुंच गया था. निचले क्षेत्रों में बसे मकानों में पानी भर गया था. बाढ़ का पानी मकानों में घुसने से कुम्हारी के12 मकान पूरी तरह से गिर चुके है और 18 मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. बाढ़ में डूबने की संभावना वाले मकानों से लोगों को पहले ही सुरक्षित निकाल कर ऊंचे स्थान पर बनाये गए राहत शिविर में पहुंचा दिया गया था.

कलेक्टर दीपक आर्य ने कुम्हारी में बाढ़ से प्रभावित लोगों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके मकानों को हुई क्षति और अन्य नुकसान का जल्द ही सर्वे कराया जायेगा. नियमों के अनुसार सभी प्रभावित लोगों को शासन की तरफ से राहत राशि दी जायेगी. राहत राशि सीधे प्रभावित लोगों के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी. बाढ़ से जिन लोगों के मकान के गिर चुके और जिनके पास कोई रहने का ठिकाना नहीं हैं उनके रहने के लिए राहत शिविर में व्यवस्था की गई है. जिन लोगों के मकान पूरी तरह से गिर गये हैं उन्हें राशन और जनसहयोग से कपड़े दिलाने के लिए प्रशासन पूरी मदद करेगा. साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाएगा और दवाएं दी जाएगी.

पिछले दिनों सिवनी जिले के भीमगढ़ बांध से 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. जिसके कारण वैनगंगा नदी में बाढ़ आ गई थी. जिसके चलते बालाघाट जिले के वैनगंगा नदी के किनारे के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर जाने से मकानों को नुकसान पहुंचा है. कलेक्टर दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह और सहायक कलेक्टर के साथ बाढ़ से प्रभावित बालाघाट तहसील के ग्राम कुम्हारी का निरीक्षण किया ग्रामीणों से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details