बालाघाट।भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में बालाघाट जिले के लगभग हर क्षेत्र में बिजली संकट छाया हुआ है. शुक्रवार को बालाघाट के किरनापुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि उन्हें पता है कि जिले में बिजली की दिक्कत है. इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में बिजली की सुचारू आपूर्ति के लिए कोयले का इंतजाम किया जा रहा है. इससे पहले सीएम ने जिले में लिंगानुपात की सराहना करते हुए कहा कि बालाघाट जिले को प्रणाम है कि प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में यहां बेटों से ज्यादा बेटियों की संख्या है.
सीएम बोले- प्रदेश में लिंगानुपात सुधर रहा है :मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट में बेटियों के प्रति भेदभाव नहीं होता, जो पूरे प्रदेश के लिए मिसाल है. सीएम ने कहा कि सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण प्रदेश में अब धीरे-धीरे लिंगानुपात बढ़ रहा है. पहले प्रदेश में 1000 बेटों की तुलना में 912 बेटियां पैदा होती थी, लेकिन यह आंकड़ा 956 पहुंच गया है. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायकों ने शिक्षा पर जोर देते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र में कॉलेज बनाने, वहां नए कोर्स शुरू करने की मांग रखी. परसवाड़ा विधायक व आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने हट्टा में कॉलेज बनवाने,परसवाड़ा कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग रखी.