मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज बोले- प्रदेश में बिजली की सुचारू आपूर्ति के लिए कोयले का इंतजाम किया जा रहा है

भीषण गर्मी के दौर में मध्यप्रदेश बिजली संकट से गुजर रहा है. गांवों में बेतहाशा कटौती की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी स्वीकार किया है कि बिजली संकट है. सीएम ने कहा कि इसे दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में बिजली की सुचारू आपूर्ति के लिए कोयले का इंतजाम किया जा रहा है. (CM Shivraj said Coal is being arranged) (Try to smooth supply of electricity in MP)

By

Published : May 7, 2022, 2:44 PM IST

बालाघाट।भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में बालाघाट जिले के लगभग हर क्षेत्र में बिजली संकट छाया हुआ है. शुक्रवार को बालाघाट के किरनापुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि उन्हें पता है कि जिले में बिजली की दिक्कत है. इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में बिजली की सुचारू आपूर्ति के लिए कोयले का इंतजाम किया जा रहा है. इससे पहले सीएम ने जिले में लिंगानुपात की सराहना करते हुए कहा कि बालाघाट जिले को प्रणाम है कि प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में यहां बेटों से ज्यादा बेटियों की संख्या है.

सीएम बोले- प्रदेश में लिंगानुपात सुधर रहा है :मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट में बेटियों के प्रति भेदभाव नहीं होता, जो पूरे प्रदेश के लिए मिसाल है. सीएम ने कहा कि सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण प्रदेश में अब धीरे-धीरे लिंगानुपात बढ़ रहा है. पहले प्रदेश में 1000 बेटों की तुलना में 912 बेटियां पैदा होती थी, लेकिन यह आंकड़ा 956 पहुंच गया है. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायकों ने शिक्षा पर जोर देते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र में कॉलेज बनाने, वहां नए कोर्स शुरू करने की मांग रखी. परसवाड़ा विधायक व आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने हट्टा में कॉलेज बनवाने,परसवाड़ा कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग रखी.

इंदौर अग्निकांडः सीएम शिवराज ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का किया ऐलान, कहा- मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक

विधायक गौरीशंकर ने भी उठाई मांग :बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने रेलवे फाटक का मुद्दा उठाते हुए शासन स्तर से जल्द राशि दिलाने की मांग रखते हुए बालाघाट में साइंस कॉलेज खोलने की जरूरत बताई. सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, विधायक गौरीशंकर बिसेन, मंत्री रामकिशोर कावरे, सांसद ढाल सिंह बिसेन, विधायक हिना कावरे, विधायक प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक केडी देशमुख, योगेंद्र निर्मल, भगत सिंह नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेडे, लता एलकर, रमेश रंगलानी, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही. (CM Shivraj said Coal is being arranged) (Try to smooth supply of electricity in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details