बालाघाट। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा क्षेत्र कटंगी में कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में सरकारी अस्पताल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में कमलनाथ ने कहा कि मामा शिवराज सिंह चौहान की विदाई तो हो चुकी है, अब चौकीदार नरेन्द्र मोदी की बारी है.
सभा को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि राज्य में बीजेपी ने 15 साल और केन्द्र में 5 साल तक सरकार चलाई. जनता से बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन अपने दावे और दावों पर कभी खरा नहीं उतरी. कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि किसान के बेटे ने किसानों के पेट पर लात और सीने पर गोली मारी.
सीएम ने सभा को किया संबोधित
सीएम ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सोच का अंतर है. कांग्रेस किसान, नौजवान, कमजोर, गरीब वर्ग के बारे में सोचती है, वहीं बीजेपी बड़े-बड़े ठेकेदारों, उद्योगपतियों के बारे में सोचती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था और 75 दिनों में किसानों का कर्ज माफ हुआ. 47 लाख किसानों में 21 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है, बाकी जो बचे हैं लोकसभा चुनाव खत्म होते ही उनके कर्ज भी माफ किए जाएंगे.
कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने 15 लाख का लालच देकर गरीबों से बैंकों में खाता खुलवाया और उनसे 600 रुपए जमा कराए. उसमें भी बैकों ने 100 रुपये काट लिये. साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे दिन जनता के नहीं बल्कि बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के आए हैं. जिनके पास पहले दोपहिया वाहन नहीं थे, वे अब चारपहिया वाहन में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व की शिवराज सरकार ने प्रदेश को किसानों की हत्या, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बलात्कार में नंबर 1 बनाया. सीएम कमलनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गंगा सफाई की बात की, लेकिन गंगा तो साफ हुई नहीं, बैंक जरूर साफ हो गए.