बालाघाट। मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन होने के बाद सिवनी संसदीय क्षेत्र पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उम्मीदवार बनाया है. कंकर मुंजारे के सामने चुनाव जीतने के साथ ही आर्थिक संकट भी है. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने अनोखा तरीके से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये जनता से वोट के साथ-साथ झोली फैलाकर नोट भी मांगेंगे.
बसपा प्रत्याशी ने अनोखे तरीके से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, वोट के साथ मांगेंगे जनता से नोट - बसपा प्रत्याशी, कंकर मुंजारे
जिले के सिवनी संसदीय सीट से बसपा ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उम्मीदवार बनाया है. कंकर मुंजारे ने आर्थिक संकट के चलते अनोखे तरीके से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये इस बार जनता से वोट के साथ-साथ नोट भी मांगेंगे.
पूर्व सांसद मुंजारे का कहना है कि हमारा मुकाबला करोड़पति प्रत्याशियों से है. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव को इतना महंगा कर दिया कि आम आदमी चुनाव लड़ने का सोच भी नहीं सकता. इसके लिए हमने एक तरीका निकाला है. हम जनता से वोट के साथ ही झोली फैलाकर हर सभा, गांव और घर में जा जाकर हम चंदा इकट्ठा करेंगे. उस चंदे से करोड़पति प्रत्याशियों से मुकाबला करेंगे और चुनाव जीतने के बाद हम हर पैसा का हिसाब जनता को देंगे.
इस संबंध में सपा नेता और पूर्व विधायक सुनीलम का कहा है कि 85 प्रतिशत जो प्रत्साशी सांसद बनते है. उनके पीछे करोड़पति या कारपोरेट का पैसा के लोगों का पैसा लगा रहता है. जिस वजह से राजनीति आम लोगों से दूर होती जा रही है. बालाघाट में इस बार का चुनाव ऐतिहासिक है. हम जनता से ही पैसा लेकर चुनाव लड़ेंगे. उसके हिसाब जनता और चुनाव आयोग को देंगे. इस बार हमारा चुनाव सबसे बड़े धन शक्ति और कॉरपोरेट शक्ति से मुकाबला है तो जनशक्ति तो चाहिए ही है.