मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गौरीशंकर बिसेन का कांग्रेस पर कटाक्ष, बोले-मुंगेरी लाल के सपने देख रही कांग्रेस

मध्यप्रदेश में इसी सत्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज होने लगी है. नेताओं की जुबानी जंग के साथ जनता को आकर्षित करने के लिए लोक लुभावन वादों के साथ बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. बालाघाट में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, वो अब मुंगेरी लाल के सपने देखना छोड़ दे. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की 5 वीं बार सरकार बनेगी.

Balaghat Gaurishankar Bisen press Confrence
गौरीशंकर बिसेन का कांग्रेस पर कटाक्ष

By

Published : Mar 5, 2023, 5:20 PM IST

गौरीशंकर बिसेन का कांग्रेस पर कटाक्ष

बालाघाट।जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने प्रदेश के बजट को लेकर कलेक्ट्रेट में पत्रकारवार्ता की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ ने छिंदवाड़ा का कोई विकास नहीं किया हैं. बल्कि जो सड़कें बनी हैं वह पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयीजी की देन हैं. बाद में केंद्र में यूपीए सरकार आई और कमलनाथ शहरी विकास मंत्री थे. तब पूरा बजट छिंदवाड़ा ला लिया गया और वहां पर काम करा लिया है. सिर्फ शहर को चमका देना विकास नहीं होता. आपने ग्रामीण अचंल को क्यों नही चमकाया हैं. गांव के हालात आज भी क्यों खराब हैं.

कमलनाथ को लिया आड़े हाथ:कांग्रेस पर तंज करते हुए बिसेन ने कहा कि, अब हालात यह हैं कि कांग्रेस का नाम कोई लेना नहीं चाह रहा है. उन्होंने कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि, कमलनाथ को 15 महीने का समय मिला था लेकिन उन्होंने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को गुमराह करने का काम किया. 9 माह में शिशु का जन्म हो जाता हैं तो फिर आपको तो 15 महीने का समय मिला था. क्यों काम नहीं किया? इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में 200 पार के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर..

फतह की जुगत में नेता:जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. नेताओं में अब जुबानी जंग तेज होने लगी है. नेताओं में एक-दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस जुबानी जंग के जरिए मैदान फतह की जुगत में नेता जुटे हैं. हालांकि चुनाव में सिर्फ जुबानी जंग से काम नहीं चलने वाला. फिर भी बयानबाजी से माहौल बनाने की कवायद में नेताओं ने कमर कस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details