बालाघाट। 16 वर्षीय नाबालिग आदिवासी युवती के अपहरण करने के आरोप में चार युवकों को परसवाड़ा पुलिस ने धर दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है. नाबालिग के पिता ने परसवाड़ा थाना पहुंचकर बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने तलाश कर नाबालिग को दस्तयाब किया है. साथ ही आरोपी और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पिता ने दर्ज कराई अपहरण की शिकायत
जानकारी अनुसार पुलिस थाना परसवाड़ा की 16 वर्षीय नाबालिक के पिता ने पुलिस थाना परसवाड़ा पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी की उनकी सबसे छोटी बेटी जो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं की पढ़ाई कर रही है, उसे कुछ अज्ञात युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाया गया है. जिसकी तलाश करने पर कोई खबर नहीं मिल रही है. पिता की शिकायत पर परसवाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सघन खोजबीन शुरू की. मुखबिरों से सुचना मिली की नाबालिग को थाना परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम बघोली के आरोपी शैलेष कुमार उर्फ छोटू टांगसे द्वारा महाराष्ट्र के जिला रत्नागिरी की ओर भगाकर ले जाया गया है. जिस पर थाना परसवाड़ा के नगर निरीक्षक राजीव उइके द्वारा तुरंत टीम गठित करते हुए मामले के मुख्य आरोपी शैलेश कुमार उर्फ छोटू टांगसे को धर दबोचा. जिसके कब्जे से जिला रत्नागिरी, महाराष्ट्र से नाबालिग को दस्तयाब किया गया.