बालाघाट। जिले में कांग्रेस ने लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस सेवादल के पद पर नियुक्ति की है. कांग्रेसियों ने फूल-मालाओं के साथ नियुक्त जिला संगठक सौरभ लिल्हारे का स्वागत किया. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में सेवादल की महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने की अपेक्षा जताई.
बालाघाट कांग्रेस सेवादल की हुई नियुक्ति, फूल-मालाओं के साथ हुआ स्वागत - सौरभ लिल्हारे
बालाघाट में जिला कांग्रेस सेवादल के पद पर सौरभ लोधी को नियुक्त किया गया है. कांग्रेसियों ने सेवादल संगठक का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया.
समारोह के दौरान सौरभ लोधी को कांग्रेस सेवादल जिला संगठक घोषित किया गया. ये घोषणा कांग्रेस के प्रभारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी ने पूर्व विधायक मधु भगत और युवक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नीतिन भोज की उपस्थिति में की. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.
कांग्रेसियों ने सेवादल संगठक का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया. नवनियुक्त अध्यक्ष ने नियुक्ति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताते हुए उनकी उम्मीद पर खरा उतरने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सेवादल के सभी सदस्य उर्जा के साथ अपना सहयोग देंगे.