बालाघाट। जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव में लच्छीटोल में बिजली सुधारने गए अस्थाई सहायक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. युवक पोल पर कई घंटों तक चिपका रहा. घटना से गुस्साई ग्रामीणों ने बिजली विभाग में जमकर तोड़फोड़ की.
करंट की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत
युवक के मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के दफ्तर सहित पुलिस थाने में जाम लगा दिया. ग्रामीणों का आरोप है युवक का शव कई घंटो तक पोल से ही चिपका रहा. प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दूसरे दिन सुबह छह युवका का शव पोल पर से उतारा गया.
विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने
परसवाड़ा थाना अंतर्गत डोंगरिया क्षेत्र में होली की रात बिजली सप्लाई नहीं हो रही थी. लाइनमैन मुन्नू खरे ने अस्थाई सहायक लाइनमेन दिनेश पटले को बिजली सप्लाई सुधारने के लिए भेजा था. इस दौरान फाल्ट सुधारने के दौरान तेज करंट लगने से युवक बुरी तरह झुलस गया. घटना की जानकारी लगते ही लाइनमेन फरार हो गया. इस पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
MPEB के कार्यपालन यंत्री ने की बिजली चोरी, अधिकारी कर रहे लिपापोती
शव ना उतारे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग और थाने में जमकर हंगामा किया. मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों सहित परिजनों को समझाइश दी लेकिन वे नहीं माने और प्रदर्शन जारी रखा. इतना ही नहीं आक्रोश भीड़ ने एसडीएम और तहसीलदार के वाहन को रोक लिया. ग्रामीणों की मांग है कि विद्युत विभाग के लाइनमैन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो. परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए.