बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में एक 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर अनदेखी का आरोप लगाया है.
चाय का लालच देकर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, परिजनों ने जिला अस्पताल पर लगाया अनदेखी का आरोप
जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में एक 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर अनदेखी का आरोप लगाया है.
मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरिया का है. पीड़िता के परिजन का कहना है कि शाम के समय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान आरोपी चाय पिलाने का लालच देकर कर बच्ची को घर के अंदर ले गया. जहां आरोपी ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया. वहीं बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने डायल 100 को फोन किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मेडिकल करने पहुंचे परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर अनदेखी का आरोप लगाया है. हालांकि बाद में बच्ची का मेडिकल टेस्ट किया गया.