बालाघाट।जिले में आज 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 22 जुलाई को मिली कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट के मुताबिक 10 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. कोरोना पाॅजिटिव पाये गये इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों के सैंपल लेकर उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. बालाघाट अब तक कुल 84 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
बालाघाट में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 30 हुई एक्टिव केसों की संख्या
बालाघाट में 10 नए कोरोना मरीज पाए गए है. जिसके बाद अब जिले में कुल 84 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि 22 जुलाई को पाए गए मरीजों में कोरोना का संचार देश के कई कोने से आए लोगों से हुआ है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि 22 जुलाई को बालाघाट जिले के संदिग्ध कोरोना मरीजों में से 10 मरीजों के सैंपल कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इसमें से दो सैंपल जिला अस्पताल बालाघाट की ट्रू-नाट लैब में और 8 सैंपल आईसीएमआर लैब जबलपुर में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. 22 जुलाई को जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पायी गई है. यह सभी मरीज हैदराबाद, भोपाल एवं देश के अन्य कोरोना हाटस्पॉट शहरों से आये हैं. इन सभी मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
इस प्रकार जिले में उपचार के लिए भर्ती कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. बालाघाट जिले में इस प्रकार बालाघाट अब तक कुल 84 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसमें से 54 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 30 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.