मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवजात बच्ची को अज्ञात युवक की गोद में छोड़कर लगी गई महिला, इन्फेक्शन के इलाज के लिए मासूम को किया भर्ती

जोधपुर- भोपाल ट्रेन में एक महिला अपनी एक महिने की बच्ची को पानी-पीने का बोलकर, अशोकनगर के यात्री की गोद में छोड़कर चली गई.

नवजात बच्ची को अज्ञात युवक की गोद में छोड़कर गई महिला

By

Published : Sep 10, 2019, 4:19 AM IST

अशोकनगर। जोधपुर- भोपाल ट्रेन में एक महिला पानी पीने का बोलकर जयपुर स्टेशन पर एक महीने की बच्ची को अन्य यात्री की गोद में छोड़कर चली गई. काफी देर इंतजार के बाद भी महिला नहीं आई तो यात्री बच्ची को अशोकनगर ले आया. बच्ची के हाथ में हो रहे इंफेक्शन के इलाज के लिए युवक जिला अस्पताल पहुंचा और मामले की जानकारी सीएमएचओ को दी.

नवजात बच्ची को अज्ञात युवक की गोद में छोड़कर गई महिला


पीपलखेड़ा निवासी लाखन कुशवाह अपने भाई के साथ जयपुर से लौट रहा था, तभी उसके पास बैठी महिला अपनी एक महीने की बच्ची उसे देकर पानी पीने का कहकर ट्रेन से उतर गई, दोनों भाईयों ने उसका काफी देर तक इंतजार किया पर महिला नहीं आयी और ट्रेन चल दी.


बच्ची के हाथ में हो रहे इंफेक्शन के इलाज के लिए युवक जिला अस्पताल पहुंचा, जहां एसएनसीयू वार्ड में बच्ची को भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ ने बताया कि बच्ची को स्वस्थ करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि महेंद्र भारद्वाज को इस बच्ची की जानकारी लगी तो उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है और कहा कि जिला अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी यदि इलाज कराना पड़ा तो उसका खर्चा वो बहन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details