उज्जैन। महिदपुर के पास बैजनाथ गांव में गुरुवार सुबह इंदौर से खाटूश्याम जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में मौके पर ही एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उज्जैन रेफर कर दिया.
दो हादसों में दो की मौत, पांच लोग घायल - ashoknagar news
गुरुवार को दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत
दूसरा मामला अशोकनगर के साडोरा थाना क्षेत्र का है, जहां नई सराय रोड पर टैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.