अशोकनगर।जिले की कृषि उपज मंडी में व्यापारी और मंडी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. जिसके बाद काफी संख्या में किसान आज अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे, जहां फसलों की नीलामी बोली शुरू हो गई.
बता दें कृषि उपज मंडी में व्यापारी और मंडी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते नीलामी 15 दिन से बंद थी. जिसके कारण किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए परेशान होना पड़ रहा था, आलम यह था कि किसानों को अपनी फसल के सही दाम नहीं मिल रहे थे. दरअसल मंडी बंद होने के कारण किसानों को अपनी फसल बाहर बेचना पड़ रहा था, लेकिन आज हड़ताल खत्म होने के बाद काफी संख्या में किसान मंडी पहुंचे और अपनी फसलें बेची.