मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का डंडा, सड़क किनारे से हटाई गई दुकानें

2 दिन पहले दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने मुनादी कराई थी. इसके बाद भी इन दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. जिसके बाद शुक्रवार को यातायात प्रभारी एवं नगरपालिका अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

By

Published : May 31, 2019, 6:24 PM IST

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करती प्रशासन

अशोकनगर। लंबे समय से शहर के प्रमुख चौराहों एवं रास्तों पर सब्जी विक्रेता एवं दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसके बाद शुक्रवार को यातायात प्रभारी एवं नगरपालिका अमले ने बाहर सामान रखने बाले दुकानदार एवं बीच सड़क पर खड़े ठेला चालकों पर चालानी कार्रवाई की. साथ ही उन्हें अतिक्रमण न करने की समझाइश भी दी गई.

दरअसल, 2 दिन पहले दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने मुनादी कराई थी. इसके बाद भी इन दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. वहीं आम जनता को आवागमन में हो रही परेशानी और बाजार में फैल रहे अतिक्रमण को लेकर लगातार नगर पालिका एवं पुलिस विभाग में इसकी शिकायत की जा रही थी. इसके साथ ही मुख्य बाजार में किसी भी रास्ते पर जाने के लिए वाहन चालकों को काफी मशक्कत करना पड़ता था.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करती प्रशासन

इसके साथ ही स्टेशन रोड के साइड में अवैध रूप से कई वाहन पार्क किए जाते थे. जिसके कारण लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता था. ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही ऐसे वाहन जिनको हटाने के लिए कोई नहीं आया, उन पर यातायात विभाग द्वारा पहियों में लॉकिंग किया गया है, ताकि वाहन वहां से हटाया ना जा सके. ऐसे वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी.

यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर लगातार अतिक्रमण की चपेट में आ रहा था. वहीं आम जनता के कई बार शिकायत करने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. नगरपालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चालनी एवं सामान जब्ती की कार्रवाई भी की गई है. यातायात प्रभारी ने बताया कि नगर पालिका एवं पुलिस विभाग द्वारा यह कार्रवार हर दो से तीन दिन के गैप में लगातार जारी रहेगी. ताकि आम लोगों के आवाजाही में परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details