अशोकनगर। प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक दल अपने अंतिम चरण के चुनावी दौरे पर हैं. इसी क्रम में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए शाडोरा पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ को जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस हमें कुत्ता-कमीना-नालायक कहती रहे, लेकिन वोटर इसका बदला लेगा: सीएम शिवराज - बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ हमको कुत्ता, कमीना, नालायक, घुटनाटेक जितनी गालियां देना चाहते हैं दे सकते हैं. लेकिन इसका फैसला जनता करेगी.
शिवराज सिंह
आपको बता दें कि कमलनाथ की सभा के दौरान मुंगावली में अजय सिंह ने जनता से अपील की थी कि अगर भाजपा के लोग आपको पांच हजार देने आए तो मत लेना बल्कि 50 हजार लेना. इस बात पर शिवराज सिंह ने पलटवार किया है. गौरतलब में मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस लगातार सिंधिया समेत बीजेपी में शामिल हुए तमाम विधायकों को गद्दार साबित करने में लगी हुई है. साथ ही बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का लगातार आरोप लगा रही है.