अशोकनगर।कोरोना संक्रमण के चलते चोरी के केस में जेल गए कैदी को जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां से वह चादर की रस्सी बनाकर वार्ड से नीचे उतरा और भाग गया. पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है.
जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से कैदी फरार, एसपी ने किया 10 हजार का इनाम घोषित - जिला अस्पताल के कोविड-19 सेंटर
अशोक नगर में चोरी के केस में जेल गए कैदी को जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था. कैदी रात को पलंग पर बिछी चादरों को ऊपर से नीचे लटका कर भाग गया. एसपी ने कैदी को पकड़ने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है.
वार्ड में भर्ती होने के दौरान कैदी रात को पलंग पर बिछी चादरों को ऊपर से नीचे लटका कर भाग गया. हालांकि कोविड-19 वार्ड के बाहर 2 पुलिस जवान भी तैनात थे, लेकिन सुबह पता चला कि वह वहां से भाग निकला. वहीं खबर लगते ही पुलिस विभाग एवं स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जिला अस्पताल परिसर में एसपी सहित पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची. जहां एसपी ने कैदी को पकड़ने वाले को 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा भी की है.
दरअसल बाइक चोरी के मामले में सत्यनारायण जोगी को 13 जुलाई को जेल में बंद किया गया था. जहां जेल में रहने के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उसका कोविड-19 का टेस्ट कराया गया. जिसके बाद 10 अगस्त को उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, और वह 10 अगस्त से ही उसे जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया था.