अशोकनगर। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है. इस दौरान जिले में शिव भक्तों द्वारा शिव बारात का आयोजन किया जाता है. 7 सालों से शिव बारात में सफलता मिलने के बाद आठवें साल भी शिव बारात धूमधाम से निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में शिव भक्तों द्वारा शिव गौरी मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शिव बारात निकालने की रूपरेखा तैयार की गई.
महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुटे शिवभक्त, धूमधाम से निकलेगी शिव बारात
महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्त शिव बारात निकालने की तैयारियों में जुट गए हैं. जिसके चलते शिव भक्तों ने शिव गौरी मंदिर पर एक बैठक आयोजित की.
महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुटे शिवभक्त
समिति के सदस्य महेंद्र भारद्वाज ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हर्षोल्लास के साथ शिव बारात निकाली जाएगी. जिसमें रामलीला में शिव का पात्र करने वाले कलाकार भगवान शिव को तैयार कर रहे हैं. जिसमें शंकर भगवान की चलित झांकी के अलावा अन्य झांकियां भी निकाली जाएगी. कार्यक्रम में मान्यता है कि पृथ्वी लोक पर इस समय से शिव गणों में केवल किन्नर ही बचे हैं. इसलिए उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र बनेंगे.