अशोकनगर। मतदात के प्रति जागरुकता के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहर के प्रसिद्ध मंदिर तार वाले बालाजी से एक संकीर्तन रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई गांधी पार्क पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया. मंगलवार को निकाली गयी इस प्रभात फेरी में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
अशोकनगर: मतदान के प्रति जागरूकता के लिये निकाली गयी प्रभात फेरी, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - आयोजन
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदान के लिये जागरूकता फैलाने के लिए एक प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
प्रभात फेरी के दौरान महिलाएं हाथों में तख्ती एवं मतदान के लिखे स्लोगन लेकर चल रही थीं. कीर्तन के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास भी किया जा रहा था. रैली का गांधी पर समापन किया गया. इस मौके पर वहां मौजूद महिलाओं द्वारा गांधी पार्क पर मानव श्रृंखला भी बनाई गई.
बता दें कि जिले में 12 मई को लोकसभा मतदान होना है. इस लिहाज से प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बार अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए लोगों से अपील की है. अशोक नगर जिले में जिन जगहों पर मतदान प्रतिशत कम रहा उन सभी क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया है. ऐसे स्थानों पर तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं.