अशोकनगर। देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन नए-नए तरीकों से लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. इसी कड़ी में अशोकनगर में पुलिस, मोहल्लों में जा-जा कर गीत गाकर लोगों को घर में ही रहने का संदेश दे रही है.
'साबुन से हाथ धो लो, तुम कोरोना से डरो ना...' गाना गाकर घरों में रहने की सलाह
अशोकनगर जिले में अब तक कोरोना संक्रमित एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन लगातार लॉकडाउन के दौरान शहर वासियों को घरों में रहने का संदेश दे रहा है. पुलिस प्रशासन पुलिस वाहन में साउंड बॉक्स रखकर मोहल्ले-मोहल्ले में पहुंच रहा हैं, जहां पुलिस अधिकारी गानों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने का संदेश दे रहे हैं. शहरवासियों को किस तरह से संक्रमण होने का खतरा है, इस बात का संदेश भी पुलिस मोहल्लों में जा-जा कर माध्यम से लोगों को बता रही है.
ASP हेमलता कुरीन ने अपनी सभी महिला अधिकारियों के साथ मोहल्लों में जा-जाकर कोरोना के गीत और गानों के माध्यम से लोगों को कोरोना के बचाव एवं उससे संक्रमण होने के तरीके समझाए. इस दौरान सूबेदार आइना साहिबा, सूबेदार नितिका श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.