मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर: जर्जर हो चुकी इमारतों की सुध नहीं ले रही नगर पालिका, हो सकता है बड़ा हादसा

शहर की एफओबी के नीचे गांधी रबर इंडस्ट्रीज के पास एक जर्जर भवन है, जो कभी भी गिर सकती है. दीवार पर 'सावधान यह दीवार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है' का एक बोर्ड लगाया है.

जर्जर हो चुकी इमारत को दिया तोड़ने का निर्देश

By

Published : Jun 13, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 12:00 AM IST

अशोकनगर। नगर में जर्जर भवन अब लोगों की परेशानी का कारण बनने लगे हैं. मानसून आने वाला है, और ऐसे में तेज आंधी एवं हवा चलने का खतरा बना रहता है. जिससे जर्जर भवन के गिरने की आशंका बनी रहती है. वहीं अब खतरे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भवन मालिक को नोटिस जारी किया है. जिसकी कॉपी नगर पालिका एवं एसडीएम को भी भेजी गई है, ताकि इस पर कठोर कार्रवाई की जा सके.

जर्जर हो चुकी इमारत को दिया तोड़ने का निर्देश

ये है पूरा मामला
⦁ शहर की एफओबी के नीचे गांधी रबर इंडस्ट्रीज के पास एक जर्जर भवन है, जो कभी भी गिर सकती है.
⦁ मकान मालिक ने एक बोर्ड लगाया है, जिस पर लिखा गया है कि सावधान यह दीवार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है. यह कभी भी गिर सकती है. कृपया इसके पास ना आए.
⦁ यह बोर्ड जहां लगा हुआ है. वहां से हर मिनट में लगभग 40 से 50 वाहन एंव पैदल राहगीर निकलते हैं. जिसमें कोई बड़ी दुर्घटना होने का आशंका है.
⦁ लंबे समय से इस जर्जर भवन पर नगरपालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की.
⦁ जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाली टीआई ने मकान मालिक के नाम से एक नोटिस भेजा.
⦁ मकान मालिक ने नोटिस नहीं लिया, जिसके बाद में पुलिसकर्मियों ने मकान के दीवार पर नोटिस चस्पा कर दिया.
⦁ नोटिस में बताया गया है कि आम रास्ते पर बना यह जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है. इससे दुर्घटना की पूरी संभावना है. इस मकान को रात के समय गिराने के लिए निर्देशित भी किया गया है. जिस की कॉपी नगर पालिका एवं तहसीलदार को भी भेजी गई है.
⦁ नोटिस जारी होने के बाद भी अगर भवन मालिक अपने मकान को नहीं छोड़ता है, तो नगर पालिका जर्जर भवन को तोड़ने की कार्रवाई करेगी. इस पर आने वाला पूरा खर्च भवन मालिक को वहन करना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 14, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details