अशोकनगर।जिले में क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर किरकिरी हो रही है, लेकिन अब यह मामला राजनीतिक गलियारों में तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें सीएचएमओ को जल्द से जल्द निलंबित करने की मांग की गई है.
कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर में मरीजों की सुविधाओं पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. डाइट के मीनू चार्ट के अनुसार उन्हें भोजन और नाश्ता भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इन सभी अव्यवस्थाओं को लेकर एनएसयूआई और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता आयोजन में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भ्रष्ट सीएमएचओ को जल्द ही निलंबित नहीं किया गया, तो एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी गड़बड़ियों को लेकर जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता चुप्पी साधे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करने में जुटी हुई है. कुछ दिन पहले ही चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को 17 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई थी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी सामग्री मंगाई गई, लेकिन सामग्री की गुणवत्ता घटिया होने के चलते विधायक ने स्वास्थ्य विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद सीएमएचओ जसराम त्रिवेदिया ने यह राशि विधायक को वापस कर दी थी.