मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा में बीजेपी को जिताओगे, तो मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार मुफ्त पाओगे: नरोत्तम मिश्रा - अशोकनगर

बीजेपी उम्मीदवार केपी यादव के समर्थन में अशोकनगर पहुंचे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा जिताओगे तो विधानसभा फ्री में मिलेगी.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री

By

Published : May 2, 2019, 9:04 AM IST

अशोकनगर। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केपी यादव के समर्थन में सभा करने अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में आंख मारने वाला या दुश्मन की आंखों में आंखें डालकर बात करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए, यह कार्यकर्ता और जनता को तय करना है.

इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार उनकी हार तय है. 12 मई को होने वाले चुनाव में सिंधिया का बैंड बजना तय है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में गुना और शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया को कम वोट मिले थे, लेकिन अशोकनगर से ही उन्हें वोट ज्यादा मिले थे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस बार हमने अशोकनगर वालों को स्थानीय कैंडिडेट दिया है.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री

पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया के विकास कार्य गिनाने की बात पर तंज कसते हुए कहा कि जो भी बड़े हाईवे गुना-ग्वालियर में बने हैं, वह मोदी जी के कार्यकाल में बने हैं. अगर विकास कार्य देखना है तो दतिया में आकर मेरा कार्यकाल देखें. उन्होंने कहा कि सिंधिया विकास के झूठे मसीहा बनते हैं. सिंधिया उद्योग मंत्री रहे, तो बताओ कितने उद्योग लगाए या कितनों को रोजगार दिया है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने किसान को कर्जमाफी के नाम पर धोखा दिया है. इसलिए 'कर्जमाफी धोखा है, धक्का मारो मौका है' का नारा देते हुए बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह बाजार में स्कीम चलती है कि बाल्टी खरीदो तो 1 मग फ्री मिलता है, उसी तरह लोकसभा जिताओ, तो विधानसभा फ्री में मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details