अशोकनगर। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केपी यादव के समर्थन में सभा करने अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में आंख मारने वाला या दुश्मन की आंखों में आंखें डालकर बात करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए, यह कार्यकर्ता और जनता को तय करना है.
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार उनकी हार तय है. 12 मई को होने वाले चुनाव में सिंधिया का बैंड बजना तय है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में गुना और शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया को कम वोट मिले थे, लेकिन अशोकनगर से ही उन्हें वोट ज्यादा मिले थे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस बार हमने अशोकनगर वालों को स्थानीय कैंडिडेट दिया है.