अशोकनगर। शहर के एक निजी मैरिज गार्डन में दिव्यांगों को मोट्रेड ट्राई साइकिल वितरण किया गया. इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग एवं विधायक निधि के माध्यम से 35 दिव्यांगों को विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने ट्राई साइकिलों का वितरण किया.
विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने दिव्यांगों को दी मोट्रेड ट्राई साइकिल
एडिप योजना एवं विधायक निधि के माध्यम से 35 दिव्यांगों को मोट्रेड ट्राई साइकिल वितरण किया गया. विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि हमें ईश्वर ने अगर दिव्यांग बनाया है,तो हमें अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए. बल्कि इसे ईश्वर की नियति समझ कर लगातार आगे बढ़ना चाहिए.
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा किया गया. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ईश्वर ने अगर दिव्यांग बनाया है,तो हमें अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए. बल्कि इसे ईश्वर की नियति समझ कर लगातार आगे बढ़ना चाहिए. ताकि हम समाज और देश के लिए कुछ अच्छा कर सकें. जज्जी ने कहा कि यह योजना के प्रथम चरण में 35 ट्राई साइकिल वितरित की गई है. लेकिन हम प्रत्येक गांव गांव में दिव्यांग जनों को चिन्हित कर सभी को ट्राई साइकिल वितरित कराएंगे.
रिचार्ज और बैटरी से चलने वाली ट्रायसाइकिल अत्याधुनिक तकनीक से बनी है. जो रिचार्जेबल है, बिजली के द्वारा इसे चार्ज किया जा सकता है और एक बार चार्ज होने के बाद यह मोटरट्रेड ट्राई साइकिल 40 किलोमीटर का सफर कर सकती है.