मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18+ का शुरू हुआ वैक्सीनेशन, कई खामियां भी दिखीं

अशोकनगर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया. पहले दिन करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. लेकिन इस दौरान कई खामियां भी वैक्सीनेशन सेंटर से सामने आईं.

mismanagement occurs in the vaccination center of ashok nagar
वैक्सीनेशन शुरू, पहले ही दिन मिली खामियां

By

Published : May 5, 2021, 9:22 PM IST

अशोकनगर। जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इस बीच शासकीय प्राथमिक विद्यालय तुलसी सरोवर को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया. जिसकी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार रोहित रघुवंशी को सौंपी गई है. वैक्सीनेशन के पहले दिन नायब तहसीलदार ने सेंटर पहुंचकर स्थिति का जायजा भी लिया. इस दौरान कई कमियों भी देखने को मिली.

वैक्सीनेशन के दौरान दिखीं अव्यवथाएं

सेंटर में दिखी यह खामियां

वैक्सीनेशन के लिए शहर के युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया गया था. जिनमें से केवल 100 लोगों का ही पहले दिन वैक्सीनेशन हुआ. जिनका वैक्सीनेशन होने था उनके नामों की लिस्ट सेंटर के बाहर लगाई गई थी. लेकिन यह देखने को मिला की लिस्ट में कई लोगों के नाम दर्ज नहीं थे. जिनका पहले ही दिन वैक्सीनेशन होना था.

18+ उम्र के युवाओं में उत्साह, 100 लोगों का वैक्सीनेशन

लोगों की भीड़ देख फिर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी कि सभी को अलग से मैसेज आएगा. उसके बाद ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. इस दौरान कई लोगों को बिना वैक्सीनेशन कराए ही सेंटर से वापस लौटना पड़ा. इस दौरान काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details