मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारियों ने बंद किया धरना प्रदर्शन, एसपी को 10 दिन में चोर पकड़ने की दी चेतावनी

अशोकनगर के चंदेरी में चार दिनों से धरने पर बैठे सराफा व्यापारियों ने आज अपना धरना प्रदर्शन एसपी और विधायक के आश्वासन देने के बाद खत्म कर दिया, लेकिन इसके बाद भी उनका सांकेतिक धरना जारी रहेगा.

एसपी को 10 दिन में चोर पकड़ने की दी चेतावनी

By

Published : Sep 29, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:37 PM IST

अशोकनगर। जिले के चंदेरी में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे सराफा व्यापारियों ने आज एसपी और विधायक के आश्वासन देने के बाद धरना खत्म कर दिया है, लेकिन व्यापारियों का सांकेतिक धरना अभी भी जारी रहेगा.

व्यापारियों ने बंद किया धरना प्रदर्शन

दरअसल, चंदेरी में पिछले कुछ महीनों से चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, हाल ही में कुछ दिनों पहले चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें एक ज्वेलरी शॉप से करीब 8 लाख से भी अधिक के माल पर हाथ साफ कर लिया था. जिसके बाद पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई. ऐसे में नाराज सराफा व्यापारी पिछले चार दिनों से पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे हुये थे.


बता दें कि शुक्रवार को सभी व्यापारियों ने बाजार बंद रख कर अपना विरोध जताया जिसके बाद शनिवार को एस पी और विधायक धरना स्थल पर पहुचें. जहां एस पी ने चोरों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया और साथ ही चोरों पर दस हजार के इनाम की घोषणा भी की.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details