मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते विदेशी पर्यटकों पर खास नजर, होटल संचालकों को निर्देश जारी

दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए होटल संचालकों को चंदेरी में घूमने आने वाले विदेशी पर्यटकों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं.

hotel-operators-have-been-instructed-to-immediately-inform-the-administration-of-foreign-tourists-ashoknagar
कोरोना के चलते विदेशी पर्यटकों पर खास नजर

By

Published : Feb 8, 2020, 8:59 AM IST

अशोकनगर। दुनिया भर की सबसे बड़ी परेशानी इस समय कोरोना वायरस बना हुआ है, जिसे लेकर प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में अशोकनगर जिले के चंदेरी पर्यटन नगरी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. विदेशी पर्यटक की सूचना देने के लिए होटल प्रबंधकों को दिए निर्देश गए हैं.

कोरोना के चलते विदेशी पर्यटकों पर खास नजर

कोरोना वायरस को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग को चिंताएं सताने लगी हैं, जिसको देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चंदेरी बीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चंदेरी पर्यटन स्थल पर जो भी विदेशी पर्यटक खासतौर से चीनी पर्यटक यदि चंदेरी में आते हैं या किसी भी होटल में रुकते हैं. तो इस संबंध में होटल प्रबंधक को स्वास्थ विभाग द्वारा नोटिस जारी कर तत्काल सूचना दी जाए.

चंदेरी में बड़ा पर्यटन स्थल है, जहां देश विदेश से सेनानी घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में चीनी पर्यटक के आने की संभावना भी बनी रहती है. चीन से कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई है. इसलिए चीन से आने वाले विदेशी पर्यटकों की जानकारी तत्काल स्वास्थ विभाग में देने के होटल प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details