मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी का आरोपी और खरीदार गिरफ्तार, करीब 1 लाख के मोबाइल जब्त

मुंगावली रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग के दौरान जीआरपी ने मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं उसके बयान के आधार पर चोरी का मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

मुंगवाली रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी का आरोपी और खरीदार गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2019, 3:40 PM IST

अशोकनगर। मुंगावली रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 48 साल के सुरेंद्र जैन को मोबाइल चोरी करते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त आरोपी नशे की हालत में था. आरोपी के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की है.

आरोपी ने बताया कि वह चोरी किए मोबाइल को स्थानीय दुकान संचालक ओमप्रकाश कुशवाहा को बेचता था. आरोपी के बयान के आधार पर तत्काल प्रभाव से जीआरपी ने ओमप्रकाश की मोबाइल दुकान पर छापा मारा. यहां से पुलिस को 14 मोबाइल मिले. इन मोबाइलों की कीमत करीब 1 लाख 9 हजार 600 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने ओमप्रकाश कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाइल चोरी का आरोपी और खरीदार गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि मोबाइलों के IMEI की जांच कराई जाएगी. जिसमें यह पता चल सकेगा कि इन मोबाइल का उपयोग किसी अपराध में तो नहीं किया जा रहा. अगर किसी अपराध में इन मोबाइल नंबर्स का उपयोग किया गया है, तो उसके आधार पर धाराओं में इजाफा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details