मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाली में दिखी गंदगी तो फावड़ा लेकर दौड़ पड़े मंत्री, सीएमओ के सामने हाथ जोड़ बोले- आप धन्य हैं महाराज

स्वच्छता का संदेश देने के लिए ऐतिहासिक नगरी चंदेरी पहुंचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फावड़ा लेकर नाली की सफाई की. इस दौरान मंत्री ने सीएमओ के सामने हाथ जोड़कर स्वच्छता का निवेदन किया.

food-minister-pradyuman-singh-tomar-seen-cleaning-the-drains-in-chanderi-ashoknagar
मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने चंदेरी में की नालों की सफाई

By

Published : Feb 14, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 11:54 PM IST

अशोकनगर। स्वच्छता का संदेश देने के लिए ऐतिहासिक नगरी चंदेरी पहुंचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फावड़ा लेकर नाली की सफाई की. चंदेरी में नालों में पड़ी गंदगी की सफाई करते समय मंत्री ने वहां मौजूद सीएमओ रामप्रकाश गुप्ता की तरफ देख फटकार लगाने की जगह उनके सामने हाथ जोड़ लिए.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने चंदेरी में की नालों की सफाई

मंत्री ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि 'आपके चरण स्पर्श करूं या आप बताओ मैं क्या करूं..?' इसके बाद जाते मंत्री ने सीएमओ को कहा कि 'शहर साफ होना चाहिए.'

दरअसल खाद्य एवं नागरिक मंत्री को शहर के इंदिरा पार्क के पास नाले में गंदगी दिखी. जहां वे खुद ही सफाई करने में जुट गए. फिर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि 'शहर इतना सुंदर और ऐतिहासिक है, अगर इसे स्वच्छ रखा जाए तो यह और भी सुंदर हो जाएगा.' उन्होंने कचरा गाड़ियों में कचरा फेंकने की अपील भी मीडिया के माध्यम से शहरवासियों से की.

Last Updated : Feb 14, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details