मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड के चलते छात्र-छात्राओं ने जूते-मोजे पहनकर दी MPPSC की परीक्षा

प्रदेश के अशोकनगर जिले में पीएससी परीक्षा के लिए कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पहली बार पीएससी की परीक्षा छात्र-छात्राओं ने जूते-मोजे पहनकर दी.

Due to severe cold, students wear PSC exam wearing shoes and socks
पहली बार पीएससी के उम्मीदवारों ने जूते मोजे पहनकर परीक्षा दी

By

Published : Jan 12, 2020, 12:56 PM IST

अशोकनगर। जिलेभर में पीएससी परीक्षाओं के लिए कुल छह केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 21 सौ उम्मीदवार परीक्षा देंगे. परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा. साथ ही न्यूनतम तापमान होने के चलते पहली बार पीएससी के छात्र-छात्राओं को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा दिए जाने की अनुमति मिली है.
इस बार ठंड ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसके बाद तापमान में तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. ठंड अधिक पड़ने के कारण पहली बार पीएससी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को राहत मिली. परीक्षार्थियों ने जूते और मोजे पहनकर परीक्षाएं दीं, लेकिन इसके लिए दो बार चेकिंग की गई. परीक्षा के समय विद्यार्थियों को लाइन लगाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया. परीक्षाओं का समय दोपहर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:15 से शाम 4:15 तक रहेगा.
पीएससी परीक्षा केंद्रों में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, नेहरू डिग्री कॉलेज, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय मॉडल स्कूल शंकरपुर टोरिया शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details