अशोकनगर। लंबे समय बाद जिला अस्पताल में सर्व सुविधा युक्त कोविड-19 वार्ड तैयार हो सका है. इस वार्ड में कोरोना संक्रमण के मरीजों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल सकेगा. जिसमें 3 डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी.
अशोकनगर जिला अस्पताल में तैयार हुआ कोविड-19 वार्ड अशोकनगर जिला अस्पताल में कोविड-19 कि मरीजों को भर्ती करने के लिए कोई खास सुविधा नहीं थी. मरीजों को भर्ती करने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए थे. लेकिन उनमें मरीजों को विशेष ट्रीटमेंट नहीं मिल पाता था. जिसके कारण सीरियस कंडीशन वाले मरीजों को भोपाल या निजी अस्पताल भर्ती होना पड़ता था. जिसके कारण मध्यम वर्ग के मरीजों की जेब पर गहरा असर पड़ता था.
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन हिमांशु शर्मा ने बताया की यह वार्ड मरीजों के लिए सर्व सुविधा युक्त है. ऐसे मरीज जिनकी स्थिति गंभीर हो जाती है, उन्हें दूसरे शहर भेजना पड़ता था. लेकिन अब क्रिटिकल स्थिति में भी हम मरीजों का उपचार इस वार्ड में कर सकेंगे. सभी तरह के इंस्ट्रूमेंट वार्ड में लग चुके हैं. इसलिए अब मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
कोविड वार्ड में मरोजों को मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट
लंबे इंतजार के बाद जिला अस्पताल में कोविड-19 वार्ड तैयार हो गया है. जिसमें 10 बेड लगाए गए हैं. इन सभी बड़ों पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी. आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा भी वार्ड में ही मौजूद रहेगी. इस वार्ड में मरीजों के दिल की धड़कन किस तरह काम कर रही है, इस बात की मॉनिटरिंग भी लगातार होती रहेगी. सभी मरीजों पर नजर बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है. जिसमें सभी मरीजों की बीमारी को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा सकेगी.