अशोकनगर। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की गयी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेचने की फिराक में था. युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया है, जो गुना जिले की बताई जा रही है. आरोपी युवक को राजस्थान के जयपुर के शिव-विलास पैलेसे के पास से पकड़ा गया है.
चोरी की गयी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने की फिराक में था आरोपी, राजस्थान में हुआ गिरफ्तार - अशोकनगर
अशोकनगर पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है, जो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेचने की फिराक में था. इसके लिये ग्राहक ढूंढने वह राजस्थान गया था.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेचने की फिराक में था. इसके लिये ग्राहक ढूंढने वह राजस्थान गया था. ट्रैक्टर-ट्रॉली जितेंद्र रजक नामक युवक की बताई गयी है, जो गुना की की पालीवाल कॉलोनी का रहने वाला है. जितेंद्र ने बीते तीन अप्रैल को मुंगावली थाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
जितेंद्र ने पुलिस को बताया था कि उसने अपने दोस्त कृष्ण पाल और रामपाल यादव को कुछ काम के लिए ट्रैक्टर दिया था. जिसे लेकर वह दोनों अशोकनगर कृषि उपज मंडी अनाज बेचने गये थे. मंडी में फसल बेचने के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर वेजीत यादव देर रात सेमरी गांव के लिया रवाना तो हुआ, लेकिन पहुंचा नहीं. फरियादी जितेंद्र की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गयी. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजस्थान के जयपुर में है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम जयपुर के लिये रवाना हुई. जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की टीम को एसपी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है.