मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के वायरल ऑडियो से पार्टी को कोई लेना देना नहीं: MLA गोपाल सिंह चौहान

ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेत्री के बीच हुआ वायरल ऑडियो प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का इस ऑडियो से कुछ लेना-देना नहीं है.

Ashoknagar
गोपाल सिंह चौहान, कांग्रेस विधायक

By

Published : Jun 12, 2020, 4:08 PM IST

अशोकनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वायरल ऑडियो के मामले में सियासत गरमाती जा रही है. मामले में चंदेरी के कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि ये सिंधिया का निजी मामला है, लेकिन ऑडियो में टिकट के मामले में बातचीत हो रही है. इसलिए इस ऑडियो की निष्पक्ष जांच तो होनी ही चाहिए, बाकि कांग्रेस पार्टी का इस वीडियो से कुछ लेना देना नहीं है.

कांग्रेस नेताओं की बैठक

कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये मामला महिला नेत्री का व्यक्तिगत मामला हो सकता है, हालांकि इस ऑडियो की जांच जरूर कराना चाहिए. बाकी इसमें हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का निर्णय सर्वमान्य होगा. उनके द्वारा जो कदम उठाए जाएंगे, उसी में हम सभी के सहमति होगी.

सिंधिया के वायरल ऑडियो पर जारी है सियासत

दरअसल, हाल ही में अशोकनगर की पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेत्री अनीता जैन और ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें टिकट एवं लाखों रुपए के लेन-देन की बात हो रही है. ये ऑडियो प्रदेश की सियासत में छाया हुआ है. 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान जब अशोकनगर विधानसभा से जजपाल सिंह जज्जी का टिकट तय हुआ था. यह वायरल ऑडियो भी उसी वक्त का बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details