मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले बृजेंद्र सिंह यादव, कहा- तीसरी बार जीतकर लगाएंगे हैट्रिक - बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव

अशोकनगर विधानसभा सीट के शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय में मतगणना शुरु हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा कि, तीसरी बार जीतकर हैट्रिक बनाएंगे.

Brijendra Singh Yadav
भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह

By

Published : Nov 10, 2020, 9:57 AM IST

अशोकनगर।अशोकनगर विधानसभा सीट के शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय में मतगणना शुरु हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा कि, तीसरी बार जीतकर हैट्रिक बनाएंगे. शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. मुंगावली विधानसभा सीट की गिनती शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज में चल रही है. मतगणना स्थल पर पहुंचे राज्यमंत्री एवं मुंगावली से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बीजेपी प्रत्याशी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि, वो तीसरी बार जीतकर हैट्रिक लगाएंगे.

जीत की तीसरी बार लगेगी हैट्रिक- बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव

इस दौरान उन्होंने बताया कि, वे दो बार चुनाव जीत चुके हैं और तीसरी बार हैट्रिक लगाने वाले हैं. बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि, 'सब कुछ ईश्वर के हाथ में होता है और इस खाली समय में ईश्वर से क्षेत्र के लोगों के लिए काफी कुछ मांगा है. क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दुलार दिया है. इसलिए उनकी जीत पक्की है'. राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि, 'इस चुनाव में टिकाऊ- बिकाऊ कोई मुद्दा नहीं. क्षेत्र की जनता को सिर्फ विकास चाहिए और विकास को देखते हुए जनता ने दो बार मुझे चुना और तीसरी बार मुझे जरुर चुनेगी. जीत को लेकर मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details