अशोकनगर। देश भर में जहां कोरोना संक्रमण की वजह से हाहाकार मचा हुआ है, तो वहीं जिला अस्पताल में पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है. सिविल सर्जन द्वारा अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं होने का हवाला देते हुए मरीजों को वापस लौटाया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कई निजी अस्पतालों में डॉक्टर्स ने मरीजों को देखना बंद कर दिया है. ऐसे में सिविल सर्जन जसराम त्रिवेदिया ने जिला अस्पताल परिसर में एक बड़ा बैनर लगवा दिया है, जिसमें लिखा है कि अस्पताल परिसर में पूरे पलंग भर चुके हैं. इसलिए नवीन मरीजों की भर्ती बंद की जा रही है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सिविल सर्जन की निंदा की जा रही है.
1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बना रही भाजपा, दिखायी जाएगी रामायण
निजी क्लीनिक पर डॉक्टर नहीं कर रहे मरीजों का इलाज