मंच पर बिगड़ी BJP प्रत्याशी की तबियत, बेटे की मौजूदगी में सिंधिया ने भरी हुंकार, बोले- कांग्रेस का बोरिया बिस्तर बांधकर फेंक दो - एमपी की ताजा खबर
Scindia Election Rally in Ashok Nagar Assembly: अशोकनगर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी की तबियत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें भोपाल रैफर कर दिया. इधर, केंद्रीय मंत्री ने उनके बगैर ही सभा को संबोधित किया. इस दौरान जज्जी के बेटे मंच पर मौजूद रहे.
अशोकनगर। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है. ऐसे में समय सीमा कम होने के बावजूद भी सिंधिया अपने गढ़ में लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. अशोकनगर विधानसभा के राजपुर क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस का बोरिया बिस्तर बांधकर सिंध नदी में फेंकने की बात जनता से कही. सभा के ठीक पहले अशोकनगर विधायक प्रत्याशी की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण, उन्हें जिला अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया है.
प्रत्याशी बिना सिंधिया ने सभा को किया संबोधित: दरअसल, अशोकनगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी 'जज्जी' के समर्थन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा राजापुर में होना थी, लेकिन प्रत्याशी जजपाल सिंह 'जज्जी' की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल रेफर कर दिया है. इसके बाद विधायक प्रत्याशी के पुत्र की मौजूदगी में सिंधिया ने सभा को संबोधित किया.
सिंधिया ने कमलनाथ- दिग्विजय पर साधा निशान: सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर छोटे भाई-बड़े भाई से संबोधित कर जमकर निशाना साधा. सिंधिया बोले सबसे पहले 17 तारीख को हम घर से बाहर निकले. मतदान केंद्र पर जाएं. कमल के फूल का बटन दबाए. 5 मिनट का काम आपका, 5 साल का नहीं. जिंदगी भर का काम मेरा.
उन्होंने राजपुर में मंच से संबोधित करते हुए कहा प्रत्याशी जो भी हो, आज जज्जी हमारे बीच नहीं है. उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई है. भोपाल गए हैं. मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि जल्द स्वस्थ होकर आपके और हमारे बीच आए. देखें प्रत्याशी कोई भी हो, मैं राजपुर की जनता से अपील करता हूं. आपको चुनाव में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, शिवराज सिंह चौहान जी और मुझे देखना है. जिम्मेदारी मैं ले रहा हूं, जैसे मेने सदैव ली है. मैंने कोशिश की है, कि आपकी हर ख्वाहिश पूरी करुं, आपकी मांगों को पूरा करुं, जो आप न मांगते, वह भी मैं पूरा करने का प्रयास करता हूं.
सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अगर सरकार में वापस आ गए, यह खिलाड़ी हैं. बड़े मंझे हुए खिलाड़ी. आपका 12000 रुपया लॉक कर देंगे. मेरे किसान अन्नदाता यह संकल्प और प्रण लो कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बोरी बिस्तर बांधकर लॉक लगाकर चाबी हमको सिंध नदी में फेंकना है.