अशोकनगर।एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुना सांसद केपी यादव के बीच अब नजदीकियां बढ़ने लगी हैं. रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने गए सिंधिया की अगुवाई करने के लिए सांसद केपी यादव हेलीपेड पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव दूर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव के बाद से सिंधिया और केपी यादव के बीच रिश्तों में दरार आने की खबरें थीं.
सिंधिया के साथ ही केपी यादव गुना रवाना
दरअसल, रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने गए थे. सर्वे के बाद जब सिंधिया का हेलीकॉप्टर अशोकनगर के जिला मुख्यालय पर स्थित हेलीपैड पर उतरा, तो वहां सांसद केपी यादव अगुवाई करते नजर आए. सांसद बनने के बाद पहली बार केपी यादव को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ देखा गया. यही नहीं बाढ़ को लेकर हुई बैठक के बाद सिंधिया के साथ ही केपी यादव हेलीकॉप्टर से गुना भी रवाना हो गए.