अशोकनगर। वैसे तो जिला अस्पताल की लापरवाही सुर्खियों में रहती है, लेकिन जिले भर में केवल एक ही शव वाहन है और वह भी अक्सर जर्जर स्थिति में रहता है. जब भी शव वाहन को कहीं ले जाना होता है तो वो खराब ही मिलता है. यदि सही भी हो तो रास्ते में कब और कहां खराब हो जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है.
शव वाहन का पिछला गेट टूटा हुआ
जिला अस्पताल में एकमात्र शव वाहन है, जो सरकारी अस्पताल की बदहाली की दास्तां बयान करता है. प्रबंधन की लापरवाही के चलते वाहन का समय से मरम्मत नहीं कराने के चलते वो कभी रास्ते में खराब हो जाता है तो कभी टूट-फूट की संभावना बनी रहती है. हाल ही में शव वाहन का पिछला गेट टूटा हुआ है, जिसके चलते शव ले जाते समय परिजनों को शव पकड़कर बैठना पड़ता है क्योंकि गेट नहीं होने की वजह से शव के नीचे गिरने का अंदेशा बना रहता है.