मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर: अंजुमन इस्लाम कमेटी बामोरा ने किया श्री राम शिला यात्रा का स्वागत - ashoknagar

अशोकनगर जिले के राजपुर मंडल के ग्राम बामोरा में अंजुमन इस्लाम कमेटी द्वारा श्री राम शिला यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. कमेटी के सदस्यों द्वारा श्री राम शिला का पूजन कर यात्रा की शुरुआत की. पढ़िए पूरी खबर..

ashoknagar
ashoknagar

By

Published : Aug 30, 2020, 9:35 PM IST

अशोकनगर। राजपुर मंडल के ग्राम बामोरा में अंजुमन इस्लाम कमेटी द्वारा श्री राम शिला यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदस्यों ने श्री राम शिला का पूजन-अर्चन कर यात्रा में मौजूद राम भक्तों को भगवा वस्त्र भेंट किए और तिलक लगाकर स्वागत किया. इसके साथ ही पूरे ग्राम में अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदस्य यात्रा में मौजूद रहे.

यात्रा रेपरी, करमशी, बामोरा, लखाखेड़ी, पडूली, सेमरा, डोंगरा, बांसखेड़ी गांव पहुंची, जहां सुंदरकांड पाठ के साथ विधि-विधान से श्री राम शिला का पूजन अर्चन किया गया.

भ्रमण के दौरान प्रत्येक गांव में लोगों ने घर-घर श्री राम शिला की आरती उतारकर पूजन अर्चन किया. श्री राम शिला यात्रा के दौरान पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कन्या पूजन कर पुजारियों का सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details