अशोकनगर।शहर में चल रही अवैध पैथोलॉजी लैब पर प्रशासन की टीम ने शिकंजा कसा. पैथौलॉजी पर तहसीलदार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्रवाई की. मामले की जानकारी लगते ही अन्य अवैध पैथोलॉजी लैब संचालक लैब को बंद कर मौके से फरार हो गए.
प्रशासन का अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब पर चला डंडा
अशोकनगर प्रशासन ने कई विभागों की संयुक्त टीम गठित कर शहर में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब पर छापेमार कार्रवाई की.
शहर में पहली बार संयुक्त टीम बनाकर पैथोलॉजी संचालकों पर छापेमार कार्रवाई की गई. जब टीम पहली लैब पर जांच के लिए पहुंची तो इस बात की भनक अन्य पैथोलॉजी को लग गई. जिसके बाद कई अवैध पैथोलॉजी लैब संचालक भाग खड़े हुए. तहसीलदार इसरार खान ने बताया कि इन सभी पैथोलॉजी संचालकों के पास रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. ऐसे में उनके पास जिन एमबीबीएस डॉक्टर के दस्तावेज लगे है उनके बैठने का भी कोई प्रमाण नहीं मिला है. कई दस्तावेजों की कमी है जो सीएचएमओ साहब को बता दिया गया है. अभी इन्हें नोटिस देंगे, ताकि यह जल्द ही उन कमियों को पूरा कर सकें. अन्यथा ऐसी पैथोलॉजी लैब को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी.