मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर जिला अस्पताल के 200 बेड फुल, जमीन पर किया जा रहा इलाज

अशोकनगर के जिला अस्पताल में 200 बेड भर चुके हैं. जिसके बाद मरीजों को जमीन पर लेटाकर इलाज किया जा रहा है. यहां लगभग 300 से ज्यादा मरीज इलाज करा रहे हैं. जबकि इसकी क्षमता महज 200 मरीजों की है.

200 beds of Ashoknagar District Hospital full
अशोकनगर जिला अस्पताल के 200 बेड फुल

By

Published : May 8, 2021, 8:16 AM IST

अशोकनगर। 200 बेड का जिला अस्पताल पूरी तरह से मरीजों से भर चुका है. लिहाजा अब वार्डों के बीच गैलरी में जमीन पर लेट कर मरीजों को अपना उपचार कराने को मजबूर होना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है. वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं भी पूरी तरह से फेल होती नजर आ रहे हैं. ऐसा ही हाल अशोकनगर जिला अस्पताल में देखने मिल रहा है जिसमें अस्पताल के सभी वार्ड पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. इसके बाद भी जो मरीज जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. उन्हें बेड तो नहीं मिल पा रहे बल्कि उन्हें वार्डों के बीच में बनी गैलरी की जमीन पर लेट कर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है. हालांकि गैलरी में लेटे मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा मिल रही है.

इस तरह किया जा रहा इलाज

200 बेड के अस्पताल में 300 से ज्यादा मरीज भर्ती

अशोकनगर जिला अस्पताल में 200 बेड हैं, जिसमें लगभग 300 से अधिक मरीज भर्ती हैं. ऐसे में जगह नहीं होने के कारण वार्डो के बीच में आवागमन के लिए जो गैलरी है, उसी में जमीन पर गद्दे डालकर मरीजों को भर्ती किया गया है.

गैलरी में मरीजों का इलाज

CM के गृह जिला अस्पताल में बेड फुल, गेट पर चस्पा किए पोस्टर

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की खुली पोल

जिला अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर के पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां पूरी नहीं की हैं. लिहाजा कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है. अगर पहले से ही इस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियां करता, तो यह स्थिति नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details