मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फ्रेंडशिप निभाने के चक्कर में पहुंचा जेल, कहा- मेरी दोस्त की तबीयत खराब थी...

अनूपपुर तुलसी महाविद्यालय में एक छात्र अपनी फीमेल फ्रेंड के लिए उसकी परीक्षा देने चला गया. पेपर शुरू ही हुआ ही था कि परीक्षा कमरे में उपस्थित छात्रों की उपस्थिति ली जाने लगी. तभी हस्ताक्षर करने के दौरान उसकी ये होशियारी पकड़ी गई. परीक्षा प्रभारी ने उसको प्राचार्य के रूम में लाकर बिठाया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

fraud in mp
एमपी में फ्रॉड

By

Published : Apr 29, 2022, 10:38 AM IST

अनूपपुर। दोस्ती के किस्से आपने बहुत सुने होंगे. इस बार भी ऐसा ही एक और कारनामा एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के लिए कर डाला. हालांकि वो इसमें सफल होता, उसके पहले की उसको पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने भी उस पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. (fraud in anuppur exam)

क्या है मामलाः यह मामला जिले के तुलसी महाविद्यालय का है, जहां एक छात्र अपनी फीमेल फ्रेंड के लिए उसकी परीक्षा देने चला गया. पेपर शुरू ही हुआ ही था कि परीक्षा कमरे में उपस्थित छात्रों की उपस्थिति ली जाने लगी. तभी हस्ताक्षर करने के दौरान उसकी ये होशियारी पकड़ी गई. परीक्षा प्रभारी ने उसको प्राचार्य के रूम में लाकर बिठाया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. (Tulsi Mahavidyalaya anuppur)

शादी की रस्मों के बीच दुल्हन पहुंची परीक्षा देने, दूल्हा बोला पेपर जरूरी

प्रिंसिपल के शिकायत पर दर्ज हुआ मामलाः आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्त की तबीयत खराब होने के चलते वह अपने दोस्त का पेपर देने चला गया था. गिरफ्तार छात्र भी तुलसी महाविद्यालय के बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है. पुलिस ने प्रिंसिपल की शिकायत पर रमा शंकर पिता ईश्व गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी पड़ौर थाना भालूमाड़ा को 26 अप्रैल को तुलसी महाविद्यालय में चल रहे सेकंड इयर राजनीति शास्त्र के पेपर में अपनी दोस्त भालूमाड़ा निवासी प्रभा तिवारी, जो तुलसी कॉलेज में सेकेंड इयर की छात्रा है, उनकी जगह रमाशंकर को पेपर देते पकड़ा है.
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 व 3/4 मध्य प्रदेश परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details