अनूपपुर। जिले में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं अब इस संक्रमण से मौत की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में कोरोना से तीसरी मौत हो गई है. मृत व्यक्ति कोतमा हॉस्पिटल में फॉर्मासिस्ट के पद पर था. मृत व्यक्ति में गत दिवस कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसकी मौत हो गई है.
अनूपपुर: जिले में कोरोना से हुई तीसरी मौत
जिले में कोरोना से तीसरी मौत हो गई है, कुछ दिन पहले ही व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और शहडोल में भर्ती थे. वहीं आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अनूपपुर में कोरोना से हुई तीसरी मौत
मृतक बिजुरी निवासी है जो कोतमा हॉस्पिटल में फॉर्मासिस्ट के पद पर कार्यरत था, कुछ दिन पहले ही मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसका इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. इलाज के दौरान तबियत बिगड़ने से व्यक्ति की मौत हो गई.
बता दें युवक कोतमा में लगातार कोरोना संक्रमण के सैंपल ले रहा था, उसी दौरान उन्होंने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वहीं आज उनकी मौत हो गई.