अनूपपुर। लॉकडाउन के चलते कहीं मजदूर सड़कों पर नजर आ रहे हैं तो कहीं भूखे होने की शिकायतें कर रहे हैं. ऐसा ही मामला अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में आया, जहां पर जंगलों के बीच झोपड़ी बनाकर कई सालों से रहने वाले परिवार के बच्चे भूख से तड़पते हुए शहरी इलाके में खाना मांगने के लिए पहुंच गए.
रोटी की तलाश में जंगल से शहर पहुंचा गरीब परिवार, पुलिस-समाजसेवी ने की मदद - asking for food in lock down
अनूपपुर के भालूमाड़ा में लॉकडाउन के बाद असहाय और गरीब परिवारों के बच्चे भूख से तड़पते हुए खाना मांगने शहर में पहुंच गए, जहां पुलिस और समाजसेवी ने उनकी मदद की.
इस बात की जानकारी पुलिस को लगी, जिसके बाद भालूमाड़ा थाना प्रभारी ने इस बारे में उच्च अधिकारियों को बताया, जहां उच्च अधिकारियों ने इन परिस्थिति में समाज के सक्षम व्यक्ति की मदद लेते हुए इन गरीब लोगों के खाने की व्यवस्था की. लॉकडाउन में लगातार गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे समाजसेवी अशोक त्रिपाठी ने अपने साथियों के साथ इस परिवार के बीच जाकर उन्हें खाने की सामग्री उपलब्ध कराई और आश्वासन दिया कि वे उन्हें खाने का सामान ऐसे ही लगातार पहुंचाते रहेंगे.